Monday, May 4, 2020

अगर मन साफ है तो

मुसीबत के वक़्त
करेगा फ़रियाद जब,
करने तेरी मदद
खुद खुदा चल कर आएगा,
अगर मन साफ है तो...

खुद को अकेला पाएगा
जब सच की लड़ाई में,
कदम तेरे जहां चले
वहां काफिला बन जाएगा,
अगर मन साफ है तो...

ना हो तू हताश
निरंतर कर बस प्रयास,
मन में रख विश्वास
तेरा हर काम बन जाएगा,
अगर मन साफ है तो...

कांटो से ना तू डर
तू चल अपनी डगर,
ज़रा सींच कर तो देख
बंजर में भी फूल उग आएगा
अगर मन साफ है तो...

कभी मन उदास हो जाए तो
निराशा से घिर जाएं तो,
बस याद रख ये एक बात
गम का हर बादल छट जाएगा,
अगर मन साफ है तो...

चाहे कोई जाल बुने
या कोई षड़यंत्र रचे,
तुझे मिटाने के प्रयास में
हर विश अमृत बन जाएगा
अगर मन साफ है तो...

संकल्प जो तू साध ले
नई राह जो तू चले,
ना कल्पना किसी ने की कभी
ऐसे बुलंदियां पाएगा,
अगर मन साफ है तो...

तू बेधड़क जी
ना आंसुओ के घूंट पी,
तेरे जीवन का हर हिस्सा ही
एक नया किस्सा बन जाएगा,
अगर मन साफ है तो...

तू धर्म का रास्ता दिखा
तेरे वजूद का हर निशान,
बस आज और कल नहीं
सदियों याद रखा जाएगा,
अगर मन साफ है तो...

तू दूसरो का जो हित करे
फिर गुणगान तेरा,
देश क्या विदेश क्या
सारा संसार गाएगा
अगर मन साफ है तो...

- ऋषभ वशिष्ठ

No comments:

Post a Comment